X Close
X

चौथे चरण का चुनाव संपन्न, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर के आदेश


babu
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज नौ राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। वहीँ पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर एक बूथ पर पुलिस को लाठचार्ज करना पड़ा।

आसनसोल में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की बूथ पर मौजूदगी को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। बाबुल सुप्रियो आसनसोल के बूथ नंबर 103 में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। इस पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामला संभाला।

बूथ में प्रवेश की कोशिश पर चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने के आदेश दिए हैं। हालाँकि बाबुल सुप्रियो ने अपनी सफाई में कहा कि वे सिर्फ बूथ निरीक्षण के लिए आये थे।

आज कहाँ कहाँ हुआ मतदान:

चौथे चरण में आज राजस्थान की 13, महाराष्ट्र की 17, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश और ओड़िशा की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों और जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट पर मतदान हुआ।

कौन हैं अहम चेहरे:

चौथे चरण के चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, यूपी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा की डिंपल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया, जेएनयू छात्रसंघ के नेता कन्हैया कुमार, भाजपा नेता गिरिराज सिंह, सहित कई प्रमुख उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत का भविष्य ईवीएम में कैद होगा। (LOKBHARAT)
Lokbharat