X Close
X

चौथे चरण के चुनाव के लिए आज होगा 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान


LS-98E03
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होगा। जम्‍मू-कश्‍मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए तीन चरणों में होने वाले मतदान के लिए भी कुलगाम जि़ले में वोट डाले जाएंगे।

इस चरण में महाराष्‍ट्र की 17, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्‍य प्रदेश और ओडि़शा में छह-छह, बिहार की पांच तथा झारखंड की तीन लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा।

इसी चरण में ओडि़शा की 41 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा। इसके अलावा मध्‍य प्रदेश में छिन्‍दवाड़ा, उत्‍तर प्रदेश की निघासन तथा पश्चिम बंगाल की कृष्‍णागंज विधानसभा सीट के लिए भी वोट पडेंगे।

महाराष्‍ट्र में मुंबई की सभी छह सीटों पर मतदान होगा हमारे संवाददाता ने बताया कि इस चरण में मुंबई महानगर क्षेत्र और महाराष्‍ट्र के उत्‍तरी तथा पश्चिमी भागों में वोट डाले जाएंगे।

इस चरण में चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्‍मीदवार में मुबई उत्‍तर मध्‍य निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा नेता पूनम महाजन हैं, वह कांग्रेस की प्रिया दत्‍त से भिड़ेंगी। मुंबई दक्षिण से शिवसेना के अरविंद सावंत को कांग्रेस मिलिंद देवड़ा के खिलाफ खड़ा किया गया है। अन्‍य उम्‍मीदवार जो मैदान में हैं, उनमें भाजपा नेता और केन्‍द्रीय रक्षा राज्‍यमंत्री डा. सुभाष भांबड़े, डा. हीना गवित, उर्मिला मातोडकर और एन.सी.पी. नेता अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार है।
राजस्‍थान में 13 संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा।

इस चरण में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्‍यंत सिंह चुनाव मैदान में हैं तथा इन वरिष्‍ठ नेताओं की प्रतिष्‍ठा दांव पर है। इसके अलावां केंद्रीय मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत तथा पी.पी.चौधरी के अलावां भाजपा के वरिष्‍ठ नेता रहे जसवंत सिंह के बेटै मानवेन्‍द्र सिंह सहित कई सांसदों के भाग्‍य का फैसला भी होना है। संवेदनशील मतदान केन्‍द्र केन्‍द्रीय सशक्‍त बलों की निगरानी में रहेंगे।

बिहार की दरभंगा, उजियारपुर, समस्‍तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कल होने वाले मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं।

हर एक मतदान केन्‍द्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक के जवान तैनात किये गये हैं। अंतरजिला सीमा सील कर दिया गया है और आने जाने वालो पर विशेष नजर रखी जा रही है। मतदान के दौरान गंडक नदी में नांव से पेट्रोलिंग करने की व्‍यवस्‍था की गई है। समस्‍तीपुर में हेलीकॉप्‍टर और पटना में एयर ऐंबुलेंस को तैयार रखा गया है।

झारखंड में तीन लोकसभा सीट लोहरदग्‍गा, पलामू और चतरा में मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्‍ता इंतेजाम किये हैं।

झारखंड में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक तीन लोकसभा क्षेत्र चतरा, लोहरदग्‍गा और पलामू में वोट डाले जाएंगे। चतरा एक अनारक्षित यानि एक सामान्‍य कोटे का सीट है तो लोहरदग्‍गा अनुसूचित जन‍जाति के लिए आरक्षित है और पलामू सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। ये तीनों पहले नक्‍सली हिंसा से प्रभावित क्षेत्र थें पर पिछले दो-तीन वर्षों से नक्‍सलियों के प्रभाव से यह इलाका मुक्‍त हो गया है। चुनाव आयोग के मतदान की सारी तैयारियां सुरक्षा समेत पूरी कर ली है। राजेश सिन्‍हा आकाशवाणी समाचार रांची।

उत्‍तर प्रदेश में चौथे चरण में 13 लोकसभा सीटों के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस चरण में 18 महिलाओं सहित 152 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं । इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ,कांग्रेस के सलमान खुर्शीद और श्री प्रकाश जयसवाल ,भारतीय जनता पार्टी के सत्यदेव पचौरी ,साक्षी महाराज और राम शंकर कठेरिया शामिल है ।

पश्चिम बंगाल की आठ सीटों के लिए कल होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्‍त किये गये हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि राज्य का पश्चिम बर्धमान जिला चुनाव में आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है

राज्य का पश्चिम बर्धमान जिला लोकसभा चुनाव में आकर्षक का प्रमुख केंद्र बना हुआ है राज्य से दो केंद्रीय मंत्री इस ज़िले से चुनाव लड़ रहे है और दो मोजुदा सांसद भाजपा के बाबुल सुप्रियो और तृणमूल कांग्रेस की मुनमुन सेन आसनसोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आमने सामने हैं भाजपा ने एस.एस.अहलूवालिया को इस बार दार्जिलिंग की बजाय आसनसोल से सटी बर्दमान -दुर्गापुर सीट से मैदान मे उतारा है । इस सीट पर बहुकोणीय मुक़ाबला है आसनसोल से अरिजीत चक्रबोर्ती की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से विशाल शर्मा

जम्‍मू-कश्‍मीर में कुलगाम जि़ले में कल तीन लाख 45 हजार से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। प्रमुख उम्‍मीदवारों में पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष जी ए मीर तथा नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी शामिल हैं। ()
Lokbharat