X Close
X

मोदी- अमित शाह पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, याचिका पर SC सुनवाई को तैयार


amiy
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस द्वारा सुप्रीमकोर्ट में दायर की गयी याचिका की सुनवाई के लिए सुप्रीमकोर्ट ने हामी भर दी है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोमवार को कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने याचिका में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह देव की याचिका पर कल सुनवाई करेगी।

देव की ओर से पेश वरिष्ठ वकील ए एम सिंघवी ने आरोप लगाया कि मोदी और शाह ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है और चुनाव आयोग उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। सिंघवी ने कहा कि देश में आदर्श आचार संहिता लागू हुए चार सप्ताह बीत चुके हैं और प्रधानमंत्री और शाह दोनों कथित रूप से संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सांसद और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सुप्रीमकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। याचिका में यह मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को यह निर्देश दे कि पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जो शिकायत की गई है, उसमें आयोग कार्रवाई करे। सुष्मिता देव की याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

  (LOKBHARAT)
Lokbharat